नगर पंचायत मैलानी की अध्यक्ष सत्यवती के पति देवेंद्र प्रताप का शव उनकी हत्या के चौथे दिन गुरुवार सुबह बड़ी नहर से ही बरामद हो गया है। अभियुक्तों ने जिस जगह शव फेंके जाने की बात स्वीकारी , उस से तकरीबन 500 मीटर दूर शव की बरामदगी हुई है
देवेंद्र प्रताप बीती 11 अक्टूबर की शाम अपने करीबी धीरेंद्र उर्फ धीरू के साथ बाजार गए थे और घर नहीं लौटे थे। इस मामले में पुलिस ने बीते मंगलवार को धीरू समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर इस बात का राजफाश किया था कि उक्त लोगों ने ही देवेंद्र प्रताप की रविवार रात हत्या करने के बाद शव को बड़ी नहर में फेंक दिया था। मंगलवार से ही फ्लड पीएसी टीम समेत पुलिस व अन्य गोताखोर मैलानी की बड़ी नहर में देवेंद्र प्रताप का शव तलाश रहे थे, पर सफलता हाथ नहीं लगी। अलबत्ता बुधवार को मैलानी में रेलवे इंजीनियरिंग कार्यालय के पास स्थित तालाब से देवेंद्र प्रताप का मोबाइल बरामद हुआ था।
देवेंद्र प्रताप की हत्या के आरोपितों ने चलतुआ पुल के किनारे से शव को बड़ी नहर में डालने की बात स्वीकार की थी। गुरुवार सुबह उसी स्थान से लगभग 500 मीटर दूरी पर शव पानी में उतराता हुआ मिला। एसपी विजय ढुल बताया कि पुलिस ने परिवारजन को बुलाकर शव की शिनाख्त करा ली है। शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे उस आधार पर भी जांच की जाएगी।