इन 4 प्लेयर्स ने दिलाई दूसरे T20 में भारत को जीत, बुमराह ने आखिर में दिए 2 रन

.भारत ने नागपुर में हुए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इस लो-स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 144/8 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 139/6 रन ही बना सकी। इंग्लैंड आखिरी ओवर में 8 रन नहीं बना सका। 10 साल में घर में सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड कर टीम इंडिया जीती।

4 प्लेयर्स ने दिलाई दूसरे T20 में भारत को जीत, बुमराह ने आखिरी ओवर में दिए 2 रन

पिछला रिकॉर्ड 146 रन को डिफेंड करने का था। भारत ने तब 2016 में बेंगलुरू में बांग्लादेश को एक रन से हराया था। इस मैच में भारत की जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का आखिरी मैच 1 फरवरी को बेंगलुरू में होगा।

इन चार प्लेयर्स की वजह से मिली टीम इंडिया को जीत…

– जसप्रीत बुमराह
– आशीष नेहरा
– लोकेश राहुल
– अमित मिश्रा

IPL-10 के तीन मैच ग्रीनपार्क में होंगे, गुजरात लॉयंन्स के दो मैच तय

ऐसा था मैच का रोमांच
 
– भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 144 रन बनाए।
– टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल ने 71, मनीष पांडे ने 30 और विराट कोहली ने 21 रन बनाए।
– जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 139 रन ही बना सकी।
– इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जो रूट ने 38-38 तो मोर्गन ने 17 और बटलर ने 15 रन की इनिंग खेली।
– मेहमान टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे, लेकिन वे केवल 2 रन ही बना सके।
– आखिरी ओवर में इंग्लैंड के दो विकेट गिर गए, इस दौरान जो रूट और जोस बटलर आउट हुए।
बुमराह ने आखिरी ओवर में किया कमाल
 
– एक वक्त पर इस मैच में इंग्लैंड की जीत निश्चित दिख रही थी, लेकिन बुमराह ने आखिरी ओवर में पासा पलटकर रख दिया।
– आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 8 रन बनाने थे और क्रीज पर जो रूट और जोस बटलर मौजूद थे।
– ऐसे में भारत की हार निश्चित दिख रही थी, लेकिन इस ओवर में बुमराह ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी।
– ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने रूट को lbw किया। दूसरी बॉल पर मोइन ने एक रन लिया। तीसरी बटलर ने डॉट बॉल खेली। फिर चौथी बॉल पर बटलर को बोल्ड कर दिया।
– पांचवीं पर 1 बाई रन इंग्लैंड को मिला। वहीं, जब आखिरी बॉल पर इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, तो बुमराह ने एक रन भी नहीं बनने दिया।
– इससे पहले बुमराह ने 18वें ओवर में बॉलिंग करते हुए केवल 3 रन दिए थे, जिसके बाद इंग्लिश टीम प्रेशर में आ गई थी।
– मैच में बुमराह ने भारत के लिए सबसे ज्यादा डॉट बॉल (14) भी डालीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com