क्या आपको स्टार प्लस के सीरियल ‘शगुन’ की आरधाना याद है ? अगर आपने वह सीरियल देखा है तो बेशक आपको याद होगा. लंबे समय के बाद ही सही लेकिन 38 साल की सुरभि तिवारी ने शादी करने का फैसला कर लिया है.
सुरभि दिल्ली बेस्ड पायलट और बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड प्रवीण कुमार सिन्हा के साथ साथ फेरे लेंगी. 8 फरवरी से प्री वेडिंग सेरेमनी शुरू होंगी और मार्च में दोस्त और परिवार के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जाएगी.
प्रवीण कुमार से उनकी मुलाकात और शादी की तैयारियों पर सुरभि ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में बताया.
प्रवीण से पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘अक्टूबर 2018 में हमारे एक कॉमन फ्रेंड ने हमारी मुलाकात करवाई. वो पटना से है लेकिन पिछले 18 साल से वो दिल्ली में काम कर रहे हैं. शादी के बाद मुंबई शिफ्ट हो जाएंगे. वह मेरी तरह ही बिलकुल सिम्प्ल है. हम दोनों में जो दूसरी एक चीज कॉमन है वह यह है कि हम दोनों को पार्टी करना नहीं पसंद. वह ठहरे हुए पानी की तरह शांत है और वही शांति वह मेरे जीवन में भी लेकर आए है.
सुरभि ने यह भी बताया कि पहले कुछ मुलाकात के बाद उन्होंने प्रवीण को रिजेक्ट कर दिया था, क्यूंकि वह बहुत सिम्प्ल हैं. बात बढ़ाते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘वह बहुत शर्मीले किस्म के है. मैंने ही उन्हें पहली बार कॉल किया था, वहीं उन्होंने फैसला ले लिया था कि वह मुझसे ही शादी करेंगे.’
प्री वेडिंग फंक्शन का जिक्र करते हुए सुरभि ने बताया, ‘मेहंदी, हल्दी और माता की चौकी से सभी फंक्शन्स शुरू होंगे. इसके बाद कॉकटेल पार्टी होगी. संगीत में सुरभि ‘शगुन’ टाइटल ट्रैक पर परफॉर्म भी करेंगी. यह मेरा ख्वाब था कि एक दिन मैं इस गाने पर डांस करूं. मेरे दोस्त भी परफॉर्म करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal