37 रनों की पारी खेल रोहित शर्मा ने तोड़ दिया शाहिद अफरीदी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड December 6, 2018 खेल फेवरेट्स के तमगे के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ के पहले दिन ही धराशायी नज़र आ रही है. एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में आखिरी अपडेट मिलने तक भारत ने 8 विकेट गंवा दिए हैं. चेतेश्वर पुजारा को छोड़ कोई भी अन्य बल्लेबाज़ टिक कर बल्लेबाज़ी नहीं कर सका. पुजारा 16वां शतक बनाकर एक छोर पर खूंटा गाढ़ कर टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं. लेकिन अब तक की पारी में भारत के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे रोहित शर्मा से फैंस बहुत निराश हैं, लगभग 10 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रोहित अच्छी लय में थे लेकिन एक खराब शॉट खेलकर वो अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि अपनी 37 रनों की पारी में उन्होंने धुंआधार तरीके से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को मुश्किल में डाले रखा. जिसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. अत्यंत गरीबी से निकल कर T-20 वर्ल्ड कप का हीरो बना था यह भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में आज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया. आज की पारी से पहले टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर रोहित के 11170 रन थे. जो कि अब 11206 हो गए हैं. जबकि शाहिद अफरीदी के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 11196 रन हैं. इस लिहाज़ से रोहित अब अफरीदी से आगे निकल गए हैं. अफरीदी ने टेस्ट में 1716, वनडे में 8064 और टी20 में 1416 रन बनाए हैं. 37 रनों की पारी खेल रोहित शर्मा ने तोड़ दिया शाहिद अफरीदी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 2018-12-06 Rishabh