इस दुनिया में पैसे कमाने के लए लोग कई तरह के काम करते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो लगभग हर कार्य का किसी न किसी तरह से पैसों के साथ लगाव होता है। एक पैसे कमाने के लिए लोग नौकरी-पेशा करते हैं, वहीं कुछ महिलाओं की बात करें तो वे अपनी जिस्म बेचकर पैसे कमाती है। लेकिन आज यहां वर्जिनिटी बेचकर पैसे कमाने की बात कर रहे हैं।
दरअसल, वर्जिनिटी बेचकर पैसे कमाने की बात करें तो भारत में ऐसा करना करना अधिकांश लोगों को पसंद नहीं है, जबकि विदेशों में वर्जिनिटी बेचना आम बात दिखता है। अबी पिछले दिनों ही खबर आई कि एक 18 साल की लड़की ने अपनी वर्जिनिटी बेचकर करोड़ों रुपये बना लिए। वहीं अब वर्जिनिटी सेल से जुड़ा नाया मामला जर्मनी जुड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां मैंडी नाम की एक महिला ने 36 साल बाद अपनी वर्जिनिटी बेचने का फैसला किया है। रिपोर्ट में महिला के अनुसार दावा किया जाता है कि उसने अपनी वर्जिनिटी के बदले मोटी रकम प्राप्ति किया है। दावा है कि उसने 36 साल की उम्र तक किसी के साथ भी संबंध नहीं बनाया है और अब जब उसने अपनी वर्जिनिटी बेच दी तब उसे इसके बदले 2 करोड़ 1 लाख 17 हजार 250 रुपये मिले हैं।
बताया जाता है कि 36 साल की मैंडी फ्लाइट अटेंडेंड के तौर पर काम करती है, जिसने सिंड्रेला एस्कॉर्ट वेबसाइट के जरिए अपनी वर्जिनिटी सेल की है। बताया जाता है क 36 साल की उम्र में वह अपने जीवन में अच्छे साथी के आने का तलाश कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तब उसने सोचा कि अब उसकी उम्र ढल रही है, लिहाजा उसने अपनी वर्जिनिटी नीलाम कर दी।
वर्जिनिटी नीलाम किए जाने को लेकर दावा किया जाता है कि मैंडी ने एक बिजनेसमैन के हाथों अपनी वर्जिनिटी बेची है, जिसके साथ वह अगले महीने मिलने वाली है। खबरों के अनुसार वर्जिनिटी के बदले मिले पैसों के मैंडी अपने घर-परिवार और करियर को बुस्ट करवे के साथ-साथ चैरिटी जैसे कार्यों के लिए इस्तेमाल करेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal