लखनऊ। योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही प्रदेश के हित में ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के साथ ही योगी आदित्यनाथ पर थ्रेट परसेप्शन भी बढ़ गया है। इसी के चलते गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही एनएसजी कमांडो की सुरक्षा देने का फैसला योगी आदित्यनाथ के लिया था। अब योगी आदित्यनाथ एनएसजी कमांडो के घेरे में आ गए।
शुक्रवार से योगी आदित्यनाथ एनएसजी कमांडो के घेरे में रहेंगे
Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा आज से तैनात की गई है। जिसमें 36 जवान क्लॉक वाइज योगी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश में आतंकी खतरा भी है। इन्हीं खतरे को देखते हुए हर समय ब्लैक कैट कमांडो साये की तरह योगी के चारों तरफ रहेंगे।
एनएसजी से बेहतर सुरक्षा और कोई नहीं
इससे पहले ये फैसला लिया गया था कि योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस सुरक्षा घेरे में यूपी पुलिस की एक विशेष कमांडो टीम रखेगी। बाहर सीआईएसएफ की एक टुकड़ी तैनात होगी पर योगी आदित्यनाथ को लेकर जिस तरीके के खतरे का अलर्ट IB के पास है। उसके आधार पर एनएसजी की सुरक्षा से बेहतर और कोई सुरक्षा नहीं हो सकती थी।