श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर चारों दिशाओं से सजे नगर कीर्तन 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में पहुंचकर गुरु की शहादत को नमन करेंगे। उनके स्वागत के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
दुनियाभर से आनंदपुर साहिब पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टैंट सिटी बनाई गई हैं। इन तीन टैंट सिटी को एक महीने में तैयार किया गया है जिनमें 20 हजार लोग ठहर सकते हैं। उनके लिए हर तरह की सुविधा इन टैंट सिटी में उपलब्ध करवाई गई है। यहां पर हाई स्पीड इंटरनेट, आम आदमी क्लीनिक, कंट्रोल रूम, शौचालय और स्नानघर, एक लंगर हॉल भी बनाया गया है। रियल-टाइम जानकारी के लिए एलईडी स्क्रीन और संकेत युक्त आंतरिक सड़कें तैयार की गई हैं। इन टैंट सिटी में दिन-रात ओपीडी की सुविधा है। प्रत्येक टैंट सिटी में दो एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं ताकि इमरजेंसी में लोगों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
चक्क नानकी निवास टेंट सिटी (टेंट सिटी-1) गढ़शंकर-आनंदपुर साहिब रोड पर गांव चंदेसर में और भाई मती दास निवास टेंट सिटी (टेंट सिटी-2) कीरतपुर साहिब-श्री आनंदपुर साहिब रोड पर गांव झिंजरी में तैयार की जा रही हैं। इनी टैंट सिटी के अंदर वीआईपी के रुकने की भी व्यवस्था है। मंत्रियों व विधायकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसमें चार बैड, डाइनिंग टेबल और गीजर भी लगा हुआ है। 22 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई ये टैंट सिटी 81 एकड़ एरिया में फैली हुई है जिनमें 4-बैडों और 16-बैडों वाली यूनिटें शामिल हैं।
एम सेवा एप से कर सकते हैं फ्री बुकिंग
इन टेंट सिटी में एम सेवा एप से फ्री बुकिंग की जा सकती है। ठहरने के लिए सरकार की तरफ से किसी भी तरह की कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। लोगों की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए 8 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। हर विभाग की तरफ से एक टीम तीनों टैंट सिटी के अंदर मौजूद है।
स्थानीय लोग भी मदद के लिए आए आगे
इन टेंट में निर्माण के साथ ही स्थानीय लोग श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाए जा रहे हैं और टैंट सिटी में भी मोर्चा सभांला हुआ है। स्थानीय निवासी मलकीत सिंह ने कहा कि शहीदी दिवस पर इस तरह का इतना बड़ा आयोजन यहां पहली बार हो रहा है। मैं अपने दोस्तों के साथ यहां आया हूं और लंगर में सेवा करवा रहा हूं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal