32 साल की उम्र में नौकरी छोड़कर दिलीप पांडेय राजनीति में आ गए आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से एमसीए करने के बाद देश-विदेश की प्रतिष्ठित आइटी कंपनियों में काम करने वाले दिलीप पांडेय तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं।

अन्ना हजारे आंदोलन के समय अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आने के बाद वह 32 साल की उम्र में नौकरी छोड़कर वह राजनीति में आ गए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह उत्तर पूर्वी संसदीय सीट से प्रत्याशी थे।

इस समय वह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। चुनाव में उनकी पार्टी के क्या मुद्दे हैं। इसे लेकर वीके शुक्ला ने दिलीप पांडेय से विस्तृत बात की है। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश’

– आप सिर्फ काम के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल जी का गारंटी कार्ड। इसमें अगले पांच साल के विकास का खाका खींचा गया है। जनता को जो सुविधाएं दी जाएंगी, उसका ठोस वादा है, जो हर हाल में पूरा होगा। केजरीवाल सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है, इसे लोग खुद कह रहे हैं। इसके लिए किसी सुबूत की जरूरत ही नहीं है।

यह मुकाबला जनता बनाम भाजपा है, वैसे इस चुनाव में आप के मुकाबले में कोई है ही नहीं। अतीत में सत्तासीन

रहीं दोनों पार्टियों के काम को दिल्ली वालों ने देखा और अच्छी तरह से समझा है। वे भली-भांति समझते हैं कि सिर्फ आप ही लोगों के हित में काम कर सकती है। कोई अन्य पार्टी उसके मुकाबले काम कर ही नहीं सकती है।

-वजीराबाद-संगम विहार क्षेत्र के लिए दिल्ली सरकार के स्कूल का निर्माण कराना है। संगम विहार व वजीराबाद में सीवर-सड़क-नाली का निर्माण कराना है। मल्कागंज की सड़कों, नालियों और गलियों का निर्माण व मरम्मत कराना है। नेहरू विहार (मुखर्जी नगर) की पेरिफेरल रोड का निर्माण कराना है।

गोपालपुर में बारात घर का निर्माण करवाया है। स्पोट्र्स फैसिलिटी का इंतजाम कराना है। इसके अलावा यहां गलियों और मुख्य सड़कों का सुधार कार्य होने को जरूरत है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी गलियों में लोहे के गेट लगवाकर उन्हें सुरक्षित बनवाने का कार्य भी करना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com