31 मार्च से दो अप्रैल तक आयोजित होने वाले महाकुंभ में एक अप्रैल को देशभर के सभी प्रमुख ज्योतिषी आम लोगों से मुलाकात के लिए उपलब्ध रहेंगे। आम लोग ज्योतिषियों से मिलकर अपनी समस्याओं का मुफ्त समाधान ले सकेंगे। आम लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोई पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें पहले आओ, पहले पाओ व्यवस्था के आधार पर ज्योतिषियों से मिलने का मौका मिलेगा
पिछले दो वर्षों के दौरान सफल ज्योतिष महाकुंभ के आयोजन की श्रृंखला में इस वर्ष भी देशभर के सौ से अधिक जाने-माने ज्योतिषी, रत्न शास्त्री, अंक शास्त्री, हस्त रेखा विशेषज्ञ, वास्तुशास्त्री, टैरो कार्ड रीडर समेत अन्य विद्याओं के विशेषज्ञ 31 मार्च से दो अप्रैल तक दून में जुटेंगे। 31 मार्च को ग्राफिक एरा विवि के सभागार में कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ होगा। इस दिन ज्योतिष विद्या के महान ज्ञानी डॉ. केएन राव को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए ‘ज्योतिष पितामह’ सम्मान से नवाजा जाएगा।
पिछले दो वर्षों के दौरान सफल ज्योतिष महाकुंभ के आयोजन की श्रृंखला में इस वर्ष भी देशभर के सौ से अधिक जाने-माने ज्योतिषी, रत्न शास्त्री, अंक शास्त्री, हस्त रेखा विशेषज्ञ, वास्तुशास्त्री, टैरो कार्ड रीडर समेत अन्य विद्याओं के विशेषज्ञ 31 मार्च से दो अप्रैल तक दून में जुटेंगे। 31 मार्च को ग्राफिक एरा विवि के सभागार में कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ होगा। इस दिन ज्योतिष विद्या के महान ज्ञानी डॉ. केएन राव को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए ‘ज्योतिष पितामह’ सम्मान से नवाजा जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal