शाहनवाज ने दावा किया है कि पार्टी अपने दम पर 301 लोकसभा सीट जीतेगी जबकि बिहार में एनडीए 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि इस बार देश भर में चल रही ‘मोदी लहर’ और पूरे विपक्ष के खिलाफ चल रही हवा की वजह से बीजेपी का प्रदर्शन और बेहतर होगा. हुसैन ने कहा कि देश भर में ‘मोदी लहर’ चल रही है, रविवार को पटना में लोग उसी मोदी लहर पर सवार होकर और पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए वोट करेंगे. बता दें कि रविवार यानी 19 मई को अंतिम चरण के तहत बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग होनी है.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/shahnawaz-hussain_4293103_835x547-m-660x330.jpg)