दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी है. हर बीतते दिन के साथ ही ठंड अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते जा रही है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को 118 साल में दिसंबर में सबसे ठंडा दिन रहने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी में दिन का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरगंज इलाके में दोपहर 2.30 बजे तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की ओर से ट्वीट किया गया कि दिल्ली में पिछले 118 साल में दिसंबर का यह सबसे अधिक ठंडा दिन रहने की आशंका है. वहीं 118 साल के बाद ये दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर का महीना रहा. 28 दिसंबर 1997 को 17.3 डिग्री तापमान रहा था. साल 1901 के बाद सोमवार का दिन सबसे ठंडा रहा.