नहर में डूबने की वजह से चार साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल चार साल का बच्चा अंकित खेलते-खेलते नहर में गिर गया था। आनन-फानन में परिवारवाले उसे मऊगंज के सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन जांच के दौरान डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब नहर में इस तरह का हादसा हुआ हो, तीन साल पहले अंकित की ही चचेरी बहन की इसी नहर में डूबने से मौत हो गई थी।
सिंचाई विभाग द्वारा गाड़ा वाध से नहर निकाली गई थी। जिस पर बरयाकला गांव के लोग सिंचाई विभाग से पुल बनाने की मांग कर रहे थे पर विभाग लगातार इस मांग को अनसुना करता गया और आज फिर से हादसा हो गया। इस घटना के बाद से ही गांववालों में सिंचाई विभाग के लिए काफी गुस्सा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal