3 दिन में 45% की तूफानी तेजी, इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल

पावर सेमीकंडक्टर, पावर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और रेलवे परिवहन प्रणालियों की अग्रणी निर्माता कंपनी हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। कंपनी के नतीजे बेहद शानदार रहे हैं। नतीजों के बीच इसके शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई। 30 जुलाई को इसके शेयरों ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया। आज इसके शेयर 12 फीसदी की तेजी के साथ 1,915 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। तीन दिनों में इसके शेयरों ने निवेशकों पर पैसों की मोटी बारिश की है।

हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड के शानदार तिमाही नतीजे
बुधवार को इसके शेयरों ने अपना ऑल टाइम हाई बना लिया। आज इसके शेयर 1,945 रुपये के स्तर तक गए। चालू वित्त वर्ष में हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड की शुद्ध बिक्री 214.77 करोड़ रुपये रही, जो जून 2024 के 135.53 करोड़ रुपये से 58.47% अधिक है। जून 2025 में तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 12.81 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 के 6.93 करोड़ रुपये से 84.9% अधिक है।

शेयरों में दिखी तूफानी तेजी
Hind Rectifiers के शेयरों में तूफानी तेजी का दौर जारी है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों ने निवेशकों की मौज करा दी है। बीते 3 ट्रेडिंग में इसके शेयरों ने 45 फीसदी का मोटा रिटर्न दे दिया है। जिन भी निवेशकों ने इसके शेयरों में निवेश कर रखा है उनको तगड़ा फायदा हुआ है। 28 जुलाई को इसके शेयर 1429 रुपये के स्तर पर बंद हुए। आज यानी बुधवार को इसके शेयर 1900 के पार ट्रेड कर रहे हैं।

इस दिग्गज ने कर रखा है निवेश
बीते 5 साल की बात करें तो इसने 1,669.75% का मोटा रिटर्न दिया है। इस कंपनी का मार्केट कैप 3,315.14 करोड़ रुपये है। इस स्मॉल कैप ने अपने निवेशकों को अब तक बेहतर रिटर्न दिया है।

कंपनी में दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने भारी भरकम निवेश कर रखा है। उनके पास इस कंपनी के करीब 2.5 लाख शेयर हैं।

हिंद रेक्टिफायर्स ने भारतीय रेलवे के लिए स्वदेशी रूप से विकसित प्रणोदन प्रणाली को भी सफलतापूर्वक चालू किया है, जिसे अब फील्ड परीक्षणों के लिए एक रेलवे शेड में आवंटित किया गया है। इसके अतिरिक्त, कंपनी को यात्री इंजनों के लिए अनुकूलित अगली पीढ़ी की प्रणोदन प्रणाली के लिए एक नया ऑर्डर भी मिला है। कंपनी लगातार अच्छा कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com