राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत खराब होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार (26 मार्च) को उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल (आरएंडआर) ले जाया गया।
यहां उनका रूटीन चेकअप किया गया। फिलहाल, वह डॉक्टरों की निगरानी में है। आर्मी अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि राष्ट्रपति की हालत स्थिर है।
आर्मी अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि तबीयत बिगड़ने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अस्पताल लाया गया। उनके सीने में दर्द हो रहा था। राष्ट्रपति को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आर्मी अस्पताल में ही 3 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगवाया था. राष्ट्रपति अपनी बेटी के साथ आर्मी हॉस्पिटल पहुंचे थे और वहां उन्होंने वैक्सीन लगवाई.
इसके बाद उन्होंने देश में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चलाने के लिए डॉक्टर्स, नर्स और हेल्थ वर्कर्स को धन्यवाद दिया था और पात्र लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
