सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया का जोश हाई हो चुका है. उसका मनोबल बढ़ चुका है. और, वो अब मेलबर्न की हार को भूल नए साल में नई शुरुआत करने को बेताब है. इस बात का खुलासा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने किया है. लाबुशेन ने टीम के बढ़े जोश की वजह डेविड वॉर्नर को बताया है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा डेविड वार्नर के आने से न सिर्फ बल्लेबाजी में अनुभव आता है बल्कि उनकी ऊर्जा से आस्ट्रेलिया को फायदा होता है.बाएं हाथ के बल्लेबाज को भारत के साथ खेले जाने वाले आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है.
टीम के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने गुरुवार को ऐसे संकेत दिए थे कि वार्नर अगर 100 फीसदी फिट भी नहीं होते हैं तो भी वह सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. शुरुआती दो टेस्ट मैचों में वार्नर नहीं खेले थे क्योंकि उनके ग्रोइन में समस्या थी. वॉर्नर को 29 नवंबर को सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी.
उन्होंने कहा, “अगर वो वापस आते हैं तो ये हमारे लिए बड़ी बात होगी. उन्होंने तकरीबन 50 के औसत से 7000 रन बनाए हैं. वो शानदार खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वो मैदान पर और टीम में जिस तरह की उर्जा लेकर आते हैं वो शानदार है. उनका टीमें में आना अच्छा है.” अगर वार्नर खेलते हैं तो उनके साथ विल पुकोवस्की, मार्कस हैरिस या शुरुआती दो मैचों में पारी की शुरुआत करने वाले मैथ्यू वेड दूसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
