एजेंसी/ इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट के सदस्यों ने जापान में ऐसी चोरियों को अंजाम दिया है जिससे हर कोई हैरान है. चोरों ने तीन घंटों में करीब 90 करोड़ रुपये अलग-अलग एटीएम से गायब किए.
पुलिस ने आशंका जताई है कि इस सिंडिकेट में कम से कम 100 लोग शामिल हो सकते हैं, जिनमें से एक भी अब तक गिरफ्त में नहीं आया. इन चोरों ने साउथ अफ्रीका के एक बैंक से गैरकानूनी रूप से अकाउंट्स की जानकारी हासिल की और फिर फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे चुराए.
फर्जी कार्ड के जरिए वारदात
पुलिस के मुताबिक, चोरों ने 15 मई की सुबह करीब 1400 एटीएम मशीनों से फर्जी कार्ड के जरिए पैसे निकाले. हर चोर ने करीब 61 हजार रुपये (100,000 yen) निकाले. जापान के एटीएम से पैसे निकालने की ये अधिकतम लिमिट है. चोरों ने टोक्यो में एटीएम मशीनों को निशाना बनाया.
छानबीन में जुटी पुलिस
ट्रांजेक्शन डाटा के मुताबिक, चोरों ने करीब 1600 फर्जी कार्ड इस्तेमाल किए, जो साउथ अफ्रीकी बैंक ने जारी किए थे. चोरों ने सारे ट्रांजेक्शन सुबह 5 बजे से 8 बजे के बीच ही किए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि विदेशी चोरों का हाथ होने की वजह से मामले के खुलासे में थोड़ा वक्त भी लग सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal