प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और अन्य को नोटिस जारी किया है। याचिक में ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ जांच एजेंसी की अपील पर जल्द सुनवाई करने की मांग की गई है, जिसमें उन्हें 2G स्पेक्ट्रम मामले में बरी कर दिया गया था।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2G स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामलों में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और अन्य को बरी किए जाने के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर अपीलों की तत्काल सुनवाई किए जाने का आग्रह किया था।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने निचली अदालत के फैसले को मार्च 2018 में चुनौती दी थी लेकिन उसके बाद से लेकर अभी तक जांच एजेंसी की याचिका पर सुनवाई लंबित चली आ रही है। जांच एजेंसी ने कोर्ट से मांग की थी की इस मामले की सुनवाई जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए।