शाओमी 15 सीरीज 29 अक्टूबर को चाइना में लॉन्च हो रही है। फ्लैगशिप सीरीज में कंपनी दो मॉडल लेकर आ रही है। जो कि Xiaomi 15 और 15 Pro हैं। इन्हें शाओमी 14 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। चाइना लॉन्च के बाद इन्हें भारत और ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा।
शाओमी ने अपनी फ्लैगशिप शाओमी 15 सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। इसे 29 अक्टूबर को चाइनीज बाजार में लाया जा रहा है। इसमें Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro मॉडल लॉन्च होंगे। इन्हें पिछली सीरीज की तुलना में कई बड़े अपग्रेड्स के साथ लाया जा रहा है। फ्लैगशिप फोन्स को चाइना में लॉन्च किए जाने के बाद भारत और ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जाएगा।
लॉन्च और एक्सपेक्टेड प्राइस
कहा जा रहा है कि Xiaomi 15 अपने पिछले मॉडल की तुलना में भारत में ज्यादा कीमत पर एंट्री लेगा। Xiaomi 14 सीरीज की तुलना में इसकी कीमत 5,000 से 10,000 रुपये तक बढ़ सकती है। शाओमी 14 को भारत में 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि Xiaomi 15 की कीमत 75,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच हो सकती है।
कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने के लिए पिछले पैटर्न को ही फॉलो कर सकती है। शाओमी 15 सीरीज यहां मार्च 2025 में लॉन्च होगी। चाइना में लॉन्च होने के तुरंत बाद भारत में इसकी एंट्री मुश्किल ही लगती है।
डिजाइन और डिस्प्ले
शाओमी के ग्लोबल वीपी ने शाओमी 15 की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनसे पता चलता है कि इसमें स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल, फ्लैट डिस्प्ले और थिन बैजल्स के साथ शाओमी 14 के जैसा ही डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें एक नया कलर Powder Blue लॉन्च होने की पुष्टि हुई है।
शाओमी 15 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.36 इंच की फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें बेहतर पावर कंजप्शन के लिए LTPO तकनीक होगी। वहीं, Xiaomi 15 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच क्वाड-कर्व्ड 2K एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है, जो बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी विजन, HDR10+ और वाइड DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर
दोनों स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट हो सकता है। गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें Adreno GPU हो सकता है। प्रो मॉडल 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑफर कर सकता है तो बेस मॉडल 12GB रैम के साथ आ सकता है।
कैमरा
Xiaomi 15 Pro में 50MP लाइट फ्यूजन 900 सीरीज का प्राइमरी कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम और मैक्रो कैपिबिलिटी वाला 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। Xiaomi 15 में 50MP OV50H मेन कैमरा, 3.2x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर हो सकता है। दोनों डिवाइस में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा होने की संभावना है।