यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी 29 सितंबर को अपनी आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए पेश करेगी। कंपनी ने इस इशू के माध्यम से 3,000 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है। पब्लिक इशू में भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और टी रोवे प्राइस इंटरनेशनल द्वारा 3,89,87,081 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी। यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 24 सितंबर को 552-554 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अपनी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय किया था।
ऑफर फॉर सेल के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी और बैंक ऑफ बड़ौदा 1,04,59,949 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगी, जबकि पीएनबी और टी रोवे इंटरनेशनल 38,03,617 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगी।
इस ऑफर में कंपनी के पात्र कर्मचारियों के लिए 2 लाख इक्विटी शेयरों का आरक्षण शामिल है। ये ऑफर कुल पेमेंट इक्विटी का कम से कम 30.75 फीसद का गठन करेगी। यह इशू 1 अक्टूबर को बंद होगा।
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, डीएसपी मेरिल लिंच, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। बता दें कि इक्विटी शेयरों को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड करने का प्रस्ताव है।
यह एसबीआई कार्ड, रोसारी बायोटेक, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी, हैप्पीस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, रूट मोबाइल, कंप्यूट एज मैनेजमेंट सर्विसेज, केमकोन स्पेशलिटी केमिकल्स, एंजेल ब्रोकिंग और लखीथा इन्फ्रास्ट्रक्चर के बाद 2020 में लॉन्च होने वाली दसवां आईपीओ होगा।