इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन रुपये में भी गिरावट का दौर देखने को मिला. मंगलवार को रुपये की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. दूसरे दिन रुपया डॉलर के मुकाबले 29 पैसे गिरकर 64.35 के स्तर पर खुला.सोमवार की बात करें, तो रुपया बिना किसी बदलाव के बंद हुआ था. सोमवार को रुपया 64.06 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि इसकी शुरुआत कमजोर रही थी.
इस कारोबारी हफ्ते रुपये ने 14 पैसे टूटकर 64.20 रुपये के स्तर पर शुरुआत की थी. इसके बाद बेहतर कारोबार की बदौलत रुपये में भी सुधार आया. इसकी वजह से कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले बिना किसी बदलाव के 64.06 के स्तर पर बंद हुआ.
बता दें कि अमेरिकी बाजार में सोमवार को पिछले 6 साल में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रीयल एवरेज 1175 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.
अमेरिकी बाजार के बड़ी गिरावट के साथ बंद होने का असर एशियाई बाजार पर साफ नजर आ रहा है. एशियाई बाजारों में भी कमजोरी नजर आ रही है.
इसका सीधा असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा है और सेंसेक्स और निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.