आज के समय में लोग राशिफल देखकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 29 जुलाई का राशिफल.
29 जुलाई का राशिफल –
मेष- आपको बहुत जल्दी सुअवसर प्राप्त होगा. आज आपको धैर्य रखने की जरूरत है. धैर्य से चलें. आज स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार मध्यम है. इसके अलावा आपका आने वाला दिन शुभ होगा आप बिल्कुल परेशान न हों.
वृषभ- आज आर्थिक मामले सुलझेंगे. इसके अलावा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आज प्रेम में थोड़ी दूरी बनी रहेगी और व्यवसायिक स्तर पर लाभ मिलेगा.
मिथुन- आज शासन सत्ता पक्ष से लाभ मिलेगा. इसके अलावा व्यवसायिक स्थिति सुधरेगी. आज स्वास्थ्य पर ध्यान दें और प्रेम में दूरी बनी रहेगी. आज आपकी पहले से बेहतर स्थिति हो सकती है सब कुछ मंगल हो सकता है.
कर्क- आज आपको भाग्यवश कोई लाभ मिलेगा. इसी के साथ प्रेम और व्यवसाय से कुछ लाभ के अवसर मिलेंगे. आज स्वास्थ्य भी पहले से सुधार के लिए आगे बढ़ दकता है. इसी के साथ कुल मिलाकर आपके लिए अच्छा समय है.
सिंह- आज परिस्थितियां आपके अनुकूल हैं. आज आपको चोट लग सकती है. आज आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. इसके अलावा आप थोड़ा बचकर समय पार करें. आज स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार मध्यम दिख रहा है.
कन्या- आज जीवनसाथी से लगाव बढ़ेगा. इसके अलावा व्यवसायिक स्थिति सुधरेगी. आज रोजी-रोजगार में तरक्की होगी. इसी के साथ नवसम्बन्ध का आगमन होगा. आज आपकी शादी तय हो सकती है. आज स्वास्थ्य और प्रेम में मध्यम है.
तुला- आज आपके विरोधी परास्त होंगे. थोड़ा डिस्टर्बेंस बना रहेगा. आज स्वास्थ्य ठीक, व्यापार मध्यम है. इसके अलावा प्रेम में तू-तू, मैं-मैं और थोड़ी दूरी बनी रहेगी.
वृश्चिक- आज आपकी स्थिति ठीक है. आज प्रेम अच्छा, व्यापार ठीक-ठाक और स्वास्थ्य भी ठीक चल रहा है. आज आपके लिए बड़े लाभ के अवसर भी हाथ में आ सकते हैं.
धनु- आज भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्भव हो सकती है. आज आप अपनी मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. इसके अलावा गृहकलह से बचें. आज स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम ठीक-ठाक है. इसी के साथ व्यापारिक दृष्टिकोण से यह समय मध्यम साबित हो सकता है.
मकर- आज आपका काम रंग लाएगा. इसके अलावा योजनाएं फलीभूत होंगी. आज भाइयों-मित्रों का साथ होगा. आज व्यवसाय में सफलता का योग है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
कुंभ- आज आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. ध्यान रहे आप निवेश अभी न करें. आज आप अपने कुटुम्बजनों से न उलझें. आप ध्यान रखे और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आज प्रेम की स्थिति खराब है.
मीन- आज आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी. इसी के साथ भाग्यवश कोई काम सुधरेगा. आज आपके लिए प्रेम में निकटता आएगी. व्यापारिक दृष्टिकोण से अच्छा समय है.