सरकार देश के सभी वर्गों के लिए कई तरह की स्कीम चला रही है। ऐसे में सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की है। इसमें किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि किस्तों के तौर पर दी जाती है।
हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ पाने के लिए किसानों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सरकार डीबीटी माध्यम से किसानों के अकाउंट में यह राशि जारी करती है।
सरकार ने नवंबर में 15वीं किस्त जारी की थी। अब सरकार 28 फरवरी 2024 को देशभर के सभी किसानों को 16वीं किस्त का तोहफा देंगे। इसका मतलब है कि इस दिन किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना के तहत 2,000 रुपये की राशि आएगी। हालांकि, इस योजना का लाभ कई किसानों को नहीं मिलेगा।
अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी (e-KYC) और जमीन का सत्यापन करवा लेना चाहिए। सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है उन्हें इस योजना के लाभ से वंचित रहना होगा।
कैसे करें ई-केवाईसी
- आप पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
- अब ई-केवाईसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब फोन में आए ओटीपी को भरें और इस तरह ई-केवाईसी हो जाएगा।
आप पीएम किसान ऐप (PM Kisan App) को इंस्टॉल करें और लॉग-इन करें। इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के जरिये ई-केवाईसी करें।
अगर आप ऑनलाइन ई-केवाईसी नहीं कर सकते हैं तो आप अपने घर के नजदीक किसान CSC (Common Service Centre) पर जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिये भी ई-केवाईसी कर सकते हैं।
आप ई-केवाईसी की तरह जमीन सत्यापन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल ऐप या पोर्टल पर जमीन से रिलेटिड डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।