27 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित: छठ पर्व पर दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान

दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर है, और इसी बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानीवासियों के लिए एक खास तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी बयान में कहा गया है कि 27 अक्टूबर (सोमवार) को छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व का तीसरा दिन सबसे अहम माना जाता है, जब श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस दिन सुबह से ही परिवार पूजा-पाठ और व्रत से जुड़ी तैयारियों में जुट जाते हैं। लोगों की आस्था और सुविधा को देखते हुए ही यह अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी बिना किसी बाधा के इस पावन अवसर को मना सकें।

मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पूजा केवल आस्था नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का पर्व है। इसमें सूर्य देव और छठी मैया की आराधना के माध्यम से जल, वायु और पर्यावरण के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भक्ति, स्वच्छता और सामूहिकता का प्रतीक है, जो समाज में एकजुटता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।

रेलवे की अनोखी पहल — स्टेशनों पर गूंजेंगे छठ गीत
छठ पर्व के उल्लास को और बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने भी एक अनूठा कदम उठाया है। देश के कई प्रमुख स्टेशनों पर अब छठ के पारंपरिक गीतों की मधुर धुनें यात्रियों का स्वागत करेंगी।

पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाज़ियाबाद और आनंद विहार जैसे स्टेशनों पर छठ से जुड़े भक्ति गीतों की आवाज गूंजेगी। रेलवे का कहना है कि इसका उद्देश्य यात्रियों को घर जैसी अनुभूति देना और त्योहारी माहौल को जीवंत करना है, ताकि उनकी यात्रा यादगार बन सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com