गृहमंत्री अमित शाह गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में हुई हिंसा में घायल पुलिस कर्मियों का हालचाल पूछने बृहस्पतिवार को दिल्ली के सिविल लाइन स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.
26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल पुलिस अधिकारी और जवानों को सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर समेत दिल्ली के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
गृहमंत्री अमित शाह करीब 12 बजे सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वहां पर घायलों के साथ मुलाकात करने के बाद शाह तीरथ राम अस्पताल के लिए रवाना हो गए.
कल 64 पुलिसकर्मियों को सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर लाया गया था. इसमें 41 पुलिसकर्मियों एमएलसी हुई थी. जबकि 39 को देर रात तक यहां डिस्चार्ज कर दिया गया था. अभी यहां दो पुलिसकर्मियों को रखा गया है. एक कॉन्सटेबल राजा इस समय आईसीयू में है.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी घायल पुलिसकर्मियों से मिलने अस्पताल पहुंचे. अस्पताल से निकलते वक्त उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ जो भी हुआ गलत हुआ है. अभी दोनों जवान जो सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं उनकी हालत ठीक है.
इस दौरान जब बैजल से लुकआउट नोटिस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस अपना काम कर रही है.