प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2020 की पहली ‘मन की बात’ शाम छह बजे करेंगे। ऑल इंडिया रेडियो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी पहले ही दे दी गई थी।

दरअसल, इस साल का पहला मन की बात कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के मौके पर पड़ा है। सुबह दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में की वजह से पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के प्रसारण का समय शाम को किया गया है, जो समान्यतया हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो पर प्रसारित होता है।
यह पहली बार है, जब विशेष परिस्थिति के चलते मन की बात कार्यक्रम के समय में बदलवा किया गया है। यह पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम का 61वां संस्करण है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर को साल 2019 में आखिरी बार मन की बात कार्यक्रम किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal