केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले करीब दो महीने से आंदोलनरत हैं और वे इन कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हैं. इस बीच गणतंत्र दिवस पर किसानों की ओर से प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर चर्चा जोरों पर है. ‘स्वराज अभियान’ के नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड में झांकियां भी दिखेंगी.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ’26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले ट्रैक्टर मार्च में राजपथ की तरह किसानों की ट्रैक्टर परेड में झांकियां भी दिखेगीं. हर ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा व किसान संगठनों के झंडे लगाए जाएंगे. इस परेड को देखने के लिए आम जनता को भी न्योता दिया गया है.
योगेंद्र यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली में होने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड गणतंत्र दिवस की शान को और ऊंचा करेगी. किसान गण की प्रतिष्ठा को कायम करेंगे, तिरंगे की शान को और बढ़ाएं. 26 जनवरी को होने वाली किसान परेड पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से होगी.’
इधर, किसानों की ओर से प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के संदर्भ में दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच गुरुवार को हुई दूसरे चरण की बातचीत बेनतीजा रही क्योंकि किसान नेता अपने इस रुख पर कायम रहे कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी रिंग रोड पर ही यह रैली निकाली जाएगी. पुलिस और किसान संगठनों के बीच बैठक के बाद योगेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस चाहती थी कि किसान अपनी ट्रैक्टर रैली दिल्ली के बाहर निकालें.
उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली के भीतर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी परेड निकालेंगे. वे चाहते थे कि यह ट्रैक्टर रैली दिल्ली के बाहर हो, जो संभव नहीं है.’ सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने किसान संगठनों को इस बात के लिए मनाने का प्रयास किया कि वे ट्रैक्टर रैली बाहरी रिंग रोड की बजाय कुंडली-मानेसर पलवल एक्सप्रेस पर निकालें. बैठक में शामिल एक किसान नेता ने कहा, ‘सरकार चाहती है कि हमारी रैली दिल्ली के बाहर हो, जबकि हम इसे दिल्ली के भीतर आयोजित करना चाहते हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (उत्तरी क्षेत्र) एस एस यादव ने इस बैठक का समन्वय किया. यह बैठक सिंघू बॉर्डर के निकट मंत्रम रिजॉर्ट में हुई. बैठक में विशेष आयुक्त (विधि व्यवस्था-उत्तरी क्षेत्र) संजय सिंह, विशेष पुलिस आयुक्त (गुप्तचर) दीपेंद्र पाठक और दिल्ली, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इसी तरह एक बैठक किसान नेताओं और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस बलों के अधिकारियों ने बुधवार को विज्ञान भवन में की थी.