26 जनवरी पर न्यूजीलैंड में टीम इंडिया के युवा गेंदबाज नवदीप सैनी माचाएगे धमाल

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। पांच मैचों की टी20 सीरीज में बढ़त लेने के बाद अब कप्तान विराट कोहली का इरादा दूसरा मुकाबला भी अपने नाम करने का होगा। इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोहली एक बदलाव कर सकते हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भी ऑकलैंड में ही खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम अपनी तैयारी और पक्की करके उतरना चाहेगी। टीम इंडिया के प्लेइंग लिए में एक बदला जो पक्का लग रहा है वो शार्दुल ठाकुर की जगह तेज रफ्तार के गेंद डालने वाले युवा नवदीप सैनी का नाम है।

भारतीय टीम की ओपनिंग का जिम्मा एक बार फिर रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी पर होगा। पिछले मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत की थी। राहुल इस मैच में भी ओपनर के साथ-साथ विकेटकीपर की भूमिका में होंगे।

टीम के मिडिल आर्डर में एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे नजर आएंगे। कोहली के आउट होने के बाद अय्यर और मनीष पांडे टीम को जीत तक पहुंचाया था।

ऑलराउंडर की भूमिका में रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे नजर आएंगे। दोनों ही गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाजी में टीम इंडिया के उपयोगी साबित होते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com