देशभर में प्याज की कीमत आसमान छू रही है। प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर लोग परेशान है। वहीं, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में प्याज की कीमतें 85 रुपये से 250 रुपये किलो के बीच हो गई हैं।
जबकि हैदराबाद में, ठेला विक्रेता इसे 85 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं, दूसरी ओर सुपरमार्केट में प्याज की कीमत 135 रुपये से शुरू होकर 150 रुपये तक हैं। आंध्र प्रदेश में इस बीच कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई हैं।
हैदराबाद में ‘विष्णु थोक प्याज’ के मालिक विष्णु ने बताया कि पिछले 30 सालों में प्याज की यह कीमत सबसे अधिक है। विष्णु ने बताया कि मुझे याद है कि पहले प्याज की कीमतें अधिक से अधिक 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक थीं। इस साल बारिश की वजह से प्याज की फसल खराब हो गई और साथ ही देश में प्याज की कमी भी है।
व्यापारी ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, अब हम महाराष्ट्र में किसानों से सीधे प्याज खरीद रहे हैं और बाजार में बेच रहे हैं। जबकि पहले किसानों को मुश्किल से प्याज पर चार से पांच रुपये प्रति किलो मिलता था, अब हम उन्हें 40 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में मिलाने का प्रबंध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि, ये वे किसान हैं जिन्होंने प्याज को कोल्ड स्टोरेजों में रखा था, जिससे बेमौसम बारिश में इनकी फसल खराब नहीं हुई।