दिव्या भारती के निधन के 25 साल बीत चुके हैं लेकिन वो आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं । दिव्या भारती के घर से एक बुरी खबर आई है । दिव्या की मां मीता भारती का एक हफ्ते पहले निधन हो गया । मीता किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं ।इस बात की पुष्टि दिव्या की कजिन कायनात अरोड़ा ने की है । पिछले कई दिनों से मीता का इलाज चल रहा था । कायनात ने बताया कि आखिरी वक्त में उनके शरीर से पानी निकलने लगा था । दो दिन पहले ही मीता की मां की प्रेयर मीट आर्य समाज मंदिर में हुई थी ।
कायनात ने कहा, ‘दिव्या दीदी की मौत उनकी मां के लिए ऐसा सदमा थी, जिससे वे कभी बाहर नहीं निकल सकीं। दिव्या दीदी को बहुत सपोर्ट करती थीं। वो हर वक्त उनकी बात करती थीं । उनकी बातचीत में दिव्या की छोटी-छोटी बातें जरूर शामिल होती थीं ।’
इस मुश्किल वक्त में दिव्या भारती के पति साजिद नाडियाडवाला परिवार के साथ रहे । हर खुशी और गम में साजिद दिव्या के परिवार के साथ रहते थे । कुछ दिन पहले दिव्या के पिता ओम प्रकाश भारती का 80वां जन्मदिन था । जिसे साजिद और उनकी पत्नी वर्धा ने साथ मिलकर मनाया था ।
दिव्या के जाने के बाद साजिद ने उनके परिवार को कभी अकेला नहीं छोड़ा । बता दें कि दिव्या भारती की मौत आज भी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बुरी यादों में से एक हैं। 1992 में तीन हिट फिल्म देने के बाद 5 अप्रैल 1993 को 19 साल की दिव्या वर्सोवा में अपने पांचवें मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी से गिर गई थीं ।