प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र आ सकते हैं। इस दौरान वह राज्य को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। इससे पहले, हरियाणा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 17 अक्तूबर को सोनीपत में पीएम मोदी की रैली प्रस्तावित थी, लेकिन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या से उपजे हालात के चलते यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।
कार्यक्रम रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री से दोबारा समय मांगा था। इसके बाद 18 अक्तूबर को पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान भी इस दौरे को लेकर चर्चा हुई थी। अमित शाह ने मुख्यमंत्री सैनी को पीएम का दौरा जल्द तय कराने का आश्वासन दिया था। सोनीपत में प्रस्तावित रैली की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थीं। राज्य सरकार इसे अपनी एक वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव बनाना चाहती थी, जिसमें सभी सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जानी थी।
एक साल में तीसरी बार हरियाणा आएंगे पीएम मोदी
पिछले एक वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह हरियाणा का तीसरा दौरा होगा। इससे पहले, 8 दिसंबर 2024 को उन्होंने पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत की थी। इसके बाद 14 अप्रैल 2025 को हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए उड़ान की शुरुआत की और यमुनानगर में 800 मेगावाट की थर्मल यूनिट का शिलान्यास किया था। अब कुरुक्षेत्र में गीता जयंती कार्यक्रम में उनका आगमन संभावित है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal