श्रीनगर में स्थित एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 25 मार्च जम्मू-कश्मीर के लिए बेहद खास है। गुरुवार को ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। जिसमें 15 लाख ट्यूलिप के फूलों की 64 प्रजातियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी।
पहले अनुच्छेद 370 के हटने और कोविड के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से पर्यटकों की संख्या में आई गिरावट से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पर्यटन विभाग पूरा प्रयास कर रहा है।
फ्लोरिकल्चर विभाग की ओर से ट्यूलिप गार्डन में सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया है। पिछली बार 13 लाख ट्यूलिप लगाए गए थे और इस बार यह संख्या बढ़ाकर 15 लाख की गई है। इस बार करीब 64 किस्मों के ट्यूलिप लगाए गए हैं। कुछ नई किस्म के ट्यूलिप विदेश से आयात किए गए हैं।
पिछले वर्ष ट्यूलिप फेस्टिवल कोविड की वजह से नहीं आयोजित किया जा सका, इसलिए इस बार ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इसमें कश्मीरी लोक संगीत के साथ-साथ युवा पीढ़ी के बैंड ग्रुप्स को भी बुलाया जाएगा।
इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी। कोविड को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाएं जाएंगे। ट्यूलिप गार्डन के एंट्री गेट पर टिकट काउंटर बढ़ाए जाएंगे ताकि भीड़ कम हो।
इसके अलावा गार्डन में जगह-जगह ऑटोमेटिक सैनिटाइजर्स लगाए जाएंगे। बता दें कि ट्यूलिप गार्डन में कदम रखते ही पर्यटकों को अद्भुत अहसास होता है। यही वजह है कि दुनियाभर से लोग यहां आते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
