24 घंटे में 53 हजार मरीज हुए ठीक, 7.46 लाख हुआ कोरोना टेस्ट

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कोरोना पीड़ितों के ठीक होने का ग्राफ भी ऊपर उठ रहा है। वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दिन हर रोज तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान 53 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.91 फीसद हो गई है। कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.93 प्रतिशत रह गई है।

हालांकि, एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 63,489 नए मामले भी सामने आए हैं और इसी के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25 लाख 89 हजार 682 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 53,322 मरीज ठीक हुए हैं। इनको मिलाकर अब तक 18 लाख 62 हजार 258 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 6 लाख 77 हजार 444 एक्टिव मामले ही बचे हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 49,980 पहुंच गया है।

वहीं, भारत रोजाना 10 लाख नमूनों की जांच के अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में रोजाना होने वाली जांच की संख्या को लगातार बढ़ाया जा रहा है। शनिवार को को चौबीस घंटे के दौरान कुल 7 लाख 46 हजार 608 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर देश में अब तक 2 करोड़ 93 लाख 09 हजार 703 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इससे पहले शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 8.5 लाख नमूनों की जांच की गई।

7 अगस्त से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 60,000 से अधिक दर्ज की जा रही है। इसमें से 11 अगस्त को 53,601 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में वैश्विक स्तर पर कोरोनो वायरस मृत्यु दर सबसे कम है। देश में मृत्युदर 2 फीसद से भी कम हो गई है। अमेरिका में 23 दिनों में 50 हजार मरीजों की मौत हुई, ब्राजील में 95 दिनों में और मेक्सिको ने यह आंकड़ा 141 दिनों में पार किया, जबकि भारत को 156 दिन लगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com