24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला Vivo का स्मार्टफोन लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लाॅन्च करती रहती हैं। इसी कड़ी में वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो ज़ेड3आई चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo Z3i को हाल ही में भारत में लॉन्च हुए वीवो वी11 का रीब्रैंडेड वर्ज़न है। नए Vivo हैंडसेट में 6 जीबी रैम है। 

इसके अलावा स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 2,398 RMB (करीब 25,000 रुपये) है। वीवो ज़ेड3आई मिलेनियम पिंक और ऑरोरा ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन की बिक्री चीन में शुरू हो गई है।

वीवो जेड3आई में 6.3 इंच फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट का रेजॉलूशन 2280×1080 पिक्सल है। फोन में ऊपर की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

फोन में आगे की तरफ सेल्फी लेने के लिए 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को अनलॉक करने के लिए फ्रंट कैमरे में फेस अनलॉक टेक्नॉलजी दी गई है। याद दिला दें कि फोन में 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। वीवो ज़ेड3आई ऐंड्रॉयड ओरियो बेस्ड फनटच ओएस पर चलता है। स्मार्टफोन में 3315mAh बैटरी दी गई है। वीवो वी11 को भारत में 22,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। हाल ही में फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई और अभी 20,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारत में वीवो वी11 एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com