
इतिहास में 24 जून का दिन कई लिहाज से महत्वपूर्ण है और कई तरह दसे यह शर्मनाक भी है. डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने 24 जून को राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत करके इसे खास बना डाला और क्रिकेट और टेनिस के कुछ रिकॉर्ड भी 24 जून के दिन ही बने थे. 1974 में वह 24 जून का ही दिन था, जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मात्र 42 रन पर ढेर होकर घुटने टेक बैठी थी. इतने बरस गुजरे पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के न्यूनतम स्कोर का यह रिकार्ड आज भी बना हुआहै.
आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास की 24 जून की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में…
1206- दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहौर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई थी.
1564 – भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई थी.
1793- फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान अपनाया गया.
1963- डाक एवं टेलिग्राफ विभाग द्वारा राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की गई.
1966- मुम्बई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैण्ड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत.
1974 – पहले क्रिकेट वर्ल्डकप से ठीक एक साल पहले भारतीय टीम लॉडर्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमट गई थी. यह टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है और वह टेस्ट मैच पारी और 285 रन से हरी थी.
1975 – न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये.
1980- आज ही के दिन भारत के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि का निधन हुआ था.
2010- साल 2010 में आज ही के दिन विंबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और 5 मिनट तक चला था. यह ऐतिहासिक मैच अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोलस माहूत के बीच खेला गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal