नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मंगलवार को नवगठित सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इसमें मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है।
मंगल पांडेय को स्वास्थ्य तो अशोक चौधरी को भवन निर्माण मंत्रालय मिला है। वहीं बैठक में 23 से 27 नवंबर तक शीतकालीन सत्र आयोजित करने पर मुहर लगी है।
इसी दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। ये शपथ उन्हें प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर की भूमिका निभाएंगे।
अशोक चौधरी- भवन निर्माण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय
मंगल पांडेय- स्वास्थ्य और पथ निर्माण मंत्रालय
विजय चौधरी- ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभाग
मेवालाल चौधरी- शिक्षा मंत्रालय
तारकिशोर प्रसाद- वित्त, वाणिज्य और पर्यावरण मंत्रालय, इसके अलावा उन्हें वे सभी विभाग भी मिले हैं जिनका कार्यभार पहले सुशील कुमार मोदी के पास था।
संतोष सुमन- लघु जल संसाधन
शीला कुमारी- परिवहन विभाग