22 मार्च से बंगाल में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे : सांसद गौतम गंभीर

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में उन्हें हमेशा घर जैसा महसूस होता है। भाजपा नेता और पूर्व क्रिकेटर गंभीर 22 मार्च से बंगाल में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। वह बंगाल में सभी आठ चरणों और असम के तीन चरणों के चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गंभीर का यह दिल्ली से बाहर भाजपा के लिए पहला बड़ा चुनावी प्रचार होगा। इससे पहले वह पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के लिए प्रचार करने गए थे। उन्होंने दिसंबर 2020 में जिला विकास परिषद चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर जाने की योजना थी लेकिन यह संभव नहीं हो सका।

गंभीर ने कहा कि उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान से काफी दुख हुआ जिसमें उन्होंने भाजपा को बाहरी पार्टी बताया था और कहा था कि इसकी प्रदेश में कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भी एक क्षण को यह महसूस नहीं हुआ कि वह बाहरी हैं भले ही वह कोलकाता या बंगाल के किसी जगह पैदा नहीं हुए या प्रेसीडेंसी कॉलेज या जाधवपुर यूनिवर्सिटी में पढ़े या फिर पार्क स्ट्रीट से एग रोल नहीं खाया।

जब भी वह यहां आए उन्हें हमेशा बंगाल में परिवार की तरह प्यार और आशीर्वाद मिला। गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता और प्रदेश में उनके युवा प्रशंसकों का एक बड़ा तबका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com