मोदी ने कहा कि हर क्षेत्र में अमेरिका के साथ हमारा रिलेशनशिप बढ़ रहा है. विकास के हर क्षेत्र में दोनों देशों को पास पाने के लिए बहुत कुछ है. दोनों देश दुनिया के लिए नई संभावनाएं लेकर आएंगे.

21वीं सदी में भारत-अमेरिका मिलकर डिजिटल क्षेत्र में बहुत उन्नती करेंगे. मेरा स्पष्ठ मत है कि भारत-अमेरिका नेचुरल आतंकवाद को हराने में ट्रंप की लीडरशिप बहुत महत्वपूर्ण है.
मोदी ने कहा कि दोनों देश नई ऊंचाईयों को छुएंगे. हम हर सपने को पूरा करेंगे. आतंकवाद को हराने में दोनों देश साथ हैं. मुझे ट्रंप और उनके परिवार का सम्मान करने का सौभाग्य मिला है.
मोदी ने कहा कि आज करोडों भारतवासी न्यू इंडिया का निर्माण कर रहे हैं. आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा सोलार पार्क, स्टेडियम और हैल्थ स्कीम है.
भारत ने पिछले सालों में 1500 कानून खत्म किए हैं. भारत में तीन तलाक कानून खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिया गया है. भारत में हो रहे इन परिवर्तनों के बीच अमेरिका भारत का सबसे भरोसेमंद पार्टनर बना है.
पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप ने यहां आकर भारत का गौरव बढ़ाया है. आज ट्रंप ने जहां से भारत के लोगों को संबोधित किया है, वह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.
मैं इसके लिए गुजरात क्रिकेट संघ को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने इसे तैयार करने में बहुमत मेहनत की है. संबंध का सबसे बड़ा आधार विश्वास होता है. मैंने इस विश्वास को मजबूत होते देखा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal