देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के जरिए देश में उम्दा सड़कों का जाल बिछना अटल बिहारी वाजपेयी की ही देन था। वहीं उनके नाम से चलने वालीं कुछ ऐसी योजनाएं भी हैं जिन्होंने देश के किसानों और बुजुर्गों को आर्थिक सक्षमता प्रदान की है। ऐसे में अटल पेंशन योजना की बात करें तो इसमें महीने के महज 210 रुपये के निवेश से रिटायरमेंट के बाद 5000 रुपये की पेंशन मिल सकती है। हम अपनी इस खबर में आपको इन्हीं योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
210 रुपये महीने के निवेश से आप 60 की उम्र के बाद पा सकते हैं 5000 रुपये की पेंशन
अटल पेंशन योजना: सरकार ने वर्ष 2015-16 में असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए, अटल पेंशन योजना की घोषणा की थी। इसपर पीएफआरडीए का नियंत्रण है और यह ग्राहक को 1000 रुपये और 5000 रुपये प्रति माह के बीच न्यूनतम मासिक पेंशन देता है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 18 से 40 साल की उम्र तय की गई है। इस स्कीम में निवेशक को 60 वर्ष की आयु से मृत्यु तक पेंशन मिलती है।