आगरा: 21 अगस्त को कोठी मीना बाजार में होने जा रही विशाल महारैली में बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा से चुनावी शंखनाद करेंगी। इस विशाल महारैली के जरिए मायावती जनता का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। ऐसे में घोषित प्रत्याशियों को तो लोग लाने ही होंगे, वहीं टिकट के दावेदारों को और ज्यादा दम दिखाना होगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ रैली को करेंगी संबोधित
जानकारी के अनुसार सवर्ण वोट बैंक के लिए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 21 अगस्त को कोठी मीना बाजार में ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ रैली को संबोधित करेंगी। रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को आगरा आना था। लेकिन, उनका कार्यक्रम पहले ही रद हो गया।
वहीं दूसरी तरफ कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी कई नए टिकट के दावेदार सामने आ गए हैं। पीर्टी ने एेसे प्रत्याशियों को रैली में शक्ति प्रदर्शन दिखाकर अपनी दावेदारी पेश करने का संकेत दिया है। जिलाध्यक्ष प्रमोद रैना ने बताया कि रैली की तैयारी चल रही है। इसमें सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने में जुटे हुए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
