विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में 2024 तक भव्य राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए तैयार किया गया राम जन्मभूमि न्यास का डिजाइन उपयुक्त है। कोकजे ने शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा इस मंदिर का निर्माण होगा, जिसे न्यायालय के आदेश पर गठित होना है।
उल्लेखनीय है कि मंदिर निर्माण के उद्देश्य से राम जन्मभूमि न्यास को विहिप के सदस्यों ने ही 18 दिसंबर, 1985 में बनाया था। उन्होंने इसका श्रेय लेने के मुद्दे पर कहा कि सफलता के कई दावेदार होते हैं, जबकि नाकामी लेने को कोई तैयार नहीं होता। इसलिए स्पष्ट है कि कुछ लोग इसका श्रेय लेने की कोशिश करेंगे।
कोकजे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संबंध में किसी भी पक्षों को इस मामले में जीत या हार का कोई सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने इसे एक संतुलित फैसला बताया। बाद में उन्होंने गुजरात में पत्रकारों को बताया कि जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए दो मंजिल का पत्थर तराशने का काम पहले ही पूरा हो चुका है।
कोकजे ने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि ट्रस्ट रामजन्मभूमि न्यास के साथ वहां मंदिर बनाएगा। इस पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है कि ट्रस्ट में ऐसे किसी सदस्य को शामिल किया जाएगा, जो मंदिर निर्माण के खिलाफ रहा हो।