2023 में FPI ने किया 1.71 लाख करोड़ रुपये का भारी निवेश

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि दिसंबर में प्रवाह में तेज बढ़ोतरी के कारण वर्ष 2023 में एफपीआई द्वारा भारी निवेश देखा गया है।

एफपीआई प्रवाह जो पिछले 3 महीनों में नकारात्मक था, दिसंबर में 66134 करोड़ रुपये की कुल खरीद के साथ तेजी से सकारात्मक हो गया है।

बता दें कि इस आंकड़े में स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए खरीदारी और प्राथमिक बाजार में निवेश शामिल है। उन्होंने कहा कि 2023 में कुल एफपीआई प्रवाह 171106 करोड़ रुपये है।

लगातार गिरावट के कारण रणनीति में बदलाव

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार गिरावट के कारण एफपीआई की रणनीति में यह अचानक बदलाव आया है। दिसंबर में, एफपीआई वित्तीय सेवाओं में बड़े खरीदार थे,जो दिसंबर में इस खंड के लचीलेपन को बताता है। एफपीआई ने ऑटो, पूंजीगत सामान और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी खरीदारी की।

उन्होंने कहा, चूंकि 2024 में अमेरिकी ब्याज दरों में और गिरावट देखने की उम्मीद है, इसलिए एफपीआई द्वारा 2024 में भी अपनी खरीदारी बढ़ाने की संभावना है, खासकर आम चुनावों से पहले 2024 के शुरुआती महीनों में आपको यह बदलाव देखने को मिल सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com