उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम में राज्यपाल रह चुके डॉ. अजीज कुरैशी ने अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद देश व उत्तर प्रदेश में शांति कायम रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है।
साथ ही उन्होंने कहा है कि मुल्क के हालात को देखते हुए मुस्लिम पक्षकारों को अयोध्या में जो पांच एकड़ जमीन मस्जिद के लिए मिल रही है, उसे भी मंदिर निर्माण के लिए दे देना चाहिए और मंदिर निर्माण में सहयोग करें। इसी के साथ पूर्व राज्यपाल ने कहा है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में हराने के लिए 2022 विधानसभा चुनाव में तमाम राजनीति दलों को भाजपा के खिलाफ एक साथ आकर लड़ना होगा।
पूर्व राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी ने कल शाम यहां नौचंदी स्थित रामबाग कॉलोनी में डॉ. रिहान जैदी के आवास पर वर्तमान राजनीतिक हालात और अयोध्या मसले को लेकर पत्रकारों से बातचीत में सवालों के जवाब में कहा अयोध्या मामले में फैसला तथ्यों के नहीं बल्कि आस्था के आधार पर आया है।
मुस्लिमों का अगर कोई हक वहां नही है तो पांच एकड़ भूमि मस्जिद को क्यों देने की घोषणा की गई? उन्होंने कहा कि फिर भी मुस्लिम देश में अमन-चैन, भाईचारा बनाए रखने के लिए इस मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल न करें। साथ ही मुस्लिम मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत मस्जिद निर्माण के लिए मिलने वाली पांच एकड़ जमीन को भी मंदिर निर्माण के लिए दे दें और मंदिर निर्माण में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अयोध्या में ढांचा गिराने वालों पर कार्रवाई हो।