सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो तीन साल के भीतर दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन जाएगा। वजह यह है कि एयर पोर्ट विस्तार के लिए चल रहा प्रोजेक्ट 2022 तक पूरा हो जाएगा।
इसी के साथ यह भी योजना बनाई जा रही है कि दिल्ली एयर पोर्ट पर 2022 तक एयर ट्रेन भी चलाई जाए, क्योंकि कभी-कभार तो यात्रियों को एक से दूसरे टर्मिनल तक पहुंचने में ही एक घंटे का समय लग जाता है।
इसी समस्या को दूर करने के लिए एयर ट्रेन योजना पर तेजी से काम करने का फैसला लिया गया है। योजना सफल हुई तो एयर पोर्ट पर एयर ट्रेन चलाने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन जाएगा। फिलहाल शिकागो, शंघाई और फ्रैंकफर्ट में ही एयर पोर्ट पर एयर ट्रेन की सुविधा है।
इसमें कोई शक नहीं है कि 2022 तक दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शुमार हो जाएगा। ऐसे में दूरी के लिए यात्रियों की निर्भरता बस और टैक्सी से खत्म करने के लिए ऐसा करना जरूरी है।
यूं भी टैक्सी-बस से दूरी तय करने में 30 मिनट से एक घंटे तक का समय लग जाता है। कई बार तो कुल हवाई यात्रा का समय ही एक घंटे का होता है। बता दें कि फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 से टर्मिनल 2 और टर्मिनल 1 तक यात्रियों को आने-जाने के लिए बस या फिर टैक्सी का सहारा लेना पड़ता है। एयर ट्रेन चलने की सूरत में यात्रियों को बस-टैक्सी पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।