पंजाब के मोगा से रविवार को राहुल गांधी की खेती बचाओ रैली की शुरूआत हुई। राहुल की इस ट्रैक्टर रैली में नवजोत सिद्धू भी शामिल हुए। अपने अंदाज में सिद्धू ने जनसभा को संबोधित भी किया। लेकिन अगले दिन सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू राहुल के मार्च से गायब रहे। बताया जा रहा है कि रविवार को सरकार को नसीहत देने के कारण सोमवार को उन्हें मार्च में नहीं बुलाया गया। लेकिन इस बीच भाजपा के एक दिग्गज नेता ने सिद्धू को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।
पंजाब के भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मास्टर मोहन लाल ने दावा किया है कि नवजोत सिद्धू की घर वापसी का रास्ता साफ हो गया है और वह 2022 का चुनाव भाजपा से लड़ेंगे। मास्टर मोहन लाल ने दावा किया है कि नवजोत सिद्धू के साथ बातचीत जारी है। वह 2022 का चुनाव भाजपा की से लड़ेंगे।
मास्टर मोहन लाल ने कहा कि सिद्धू 2014 में अमृतसर लोकसभा सीट से अपना टिकट कटने और अरुण जेटली के चुनाव मैदान में उतरने से नाराज थे। इसके अलावा सिद्धू दंपती खुलकर भाजपा को अकाली दल से नाता तोड़ने की बात कह रहे थे। अब सिद्धू की दोनों शर्तें पूरी हो गई हैं, इसलिए उनकी भाजपा में घर वापसी की कोशिश की जा रही है।
मास्टर मोहन लाल ने कहा कि भाजपा नवजोत सिद्धू की ‘मदर पार्टी’ है। भाजपा ने सिद्धू की राजनीति में एंट्री करवाई, उन्हें मान-सम्मान दिया। वह कांग्रेसियों के साथ ऐडजस्ट नहीं हो सकते। कांग्रेस और उनका स्वभाव मेल नहीं खाता है। जिसकी ताजा मिसाल मोगा रैली में देखने को मिली। उन्होंने कहा कि सिद्धू के लिए भाजपा के दरवाजे हर वक्त खुले हैं। सिद्धू का उद्धार भाजपा में ही होगा।
बता दें कि मोगा रैली में सिद्धू ने पंजाब सरकार पर ही कई सवाल दाग दिए थे। इसके बाद बताया जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत सिद्धू के भाषण से नाराज हैं। यही वजह है कि सोमवार को संगरूर और पटियाला की रैली में सिद्धू नजर नहीं आए।