नए साल के आगमन की खुशी में शहरवासी गुरुवार को सुबह से देर रात तक आनंद और उल्लास में डूबे रहे। जिसे देखो, वह 2020 की विदाई और 2021 के स्वागत के उल्लास में नजर आया। रात में घड़ी की सुई जैसे ही 12 पर पहुंची, शहर पटाखों से गूंज उठा। आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी के नजारे देखने को मिले। सभी ने एक स्वर में बोला- हैप्पी न्यू ईयर। हालांकि कोरोना संकट के कारण इस बार क्लब, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल आदि में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए।
ज्यादातर लोगों ने घरों में ही नए साल का जश्न मनाया। दिन में रामगढ़ ताल, नौका विहार, रेल म्यूजियम, सिटी मॉल, एडी मॉल, ओरियन मॉल, वीनस मॉल और सभी प्रमुख मंदिरों और पार्कों में लोगों की भारी भीड़ नजर आई। खिली धूप ने नववर्ष के आगमन की खुशियों को दोगुना कर दिया। सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होने कारण युवाओं ने दोस्तों संग घर में ही जश्न मनाया।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के सिटी मॉल, एडी मॉल, ओरियन मॉल, वीनस मॉल आदि में बृहस्पतिवार को खूब रौनक रही। इन मॉल्स को नए वर्ष की थीम पर सजाया गया था। सुबह से ही इन जगहों पर युवाओं की आवाजाही अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक रही। इस दौरान मॉल्स में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए लोगों को प्रवेश दिया गया।
सोशल मीडिया पर नए साल के आगमन की शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैक वीडियो सहित अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने जमकर नए साल के बधाई संदेश भेजे।
नए साल के जश्न के साथ लोगों ने एक दूसरे को गुलाब का फूल और बुके देकर शुभकामनाएं दीं। गोलघर, मेडिकल कॉलेज रोड, मोहद्दीपुर, बेतियाहाता से लेकर असुरन तक फूलों के स्टॉल पर खूब भीड़ दिखी। 20 रुपये में मिलने वाला रोज स्टिक 30 रुपये तक में बिका। फूल कारोबारी समीर राय ने बताया कि गुलाब के फूल नासिक, पुणे और भोपाल से मंगाए गए हैं। वहीं जरबेरा के फूल पुणे के साथ लखनऊ से मंगाए हैं।
शहर के प्रमुख बेकरी दुकानों पर न्यू ईयर केक की खूब डिमांड रही। बेकरी कारोबारी राकेश ने बताया कि केक की मांग इस बार काफी अधिक है। पिछले साल 80 लोगों ने केक का ऑर्डर दिया था। इसबार 120 से अधिक लोगों ने ऑर्डर दिया है।