नए साल के पहले दिन PM मोदी लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी. लाइट हाउस प्रोजेक्ट देश के हर नागरिक को पक्का मकान मुहैया कराने की योजना का हिस्सा है. प्रोजेक्ट में त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में जीएचटीसी-इंडिया इनिशिएटिव के तहत पक्का मकान बनाए जाएंगे.
बता दें कि त्रिपुरा (अगरतला), झारखंड, उत्तर प्रदेश (लखनऊ), मध्य प्रदेश (इंदौर), गुजरात (राजकोट) और तमिलनाडु में 1 हजार से ज्यादा आवास बनने हैं. ये मकान नई तकनीक से तैयार हैं. भारत में पहली बार इसका इस्तेमाल. इमारतें भूकंपरोधी होंगी. मकान अलग-अलग टॉवर में होंगे.
पीएम मोदी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. सबसे पहले त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इससे समाज के सबसे पिछड़ों को रहने को घर मिलेगा.