वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा, ‘यह एक ऐसा बजट है जो स्पष्ट रूप से अनुभव, प्रशासनिक क्षमताओं और पीएम के अपने लंबे निर्वाचित कार्यकाल के दौरान का एक्सपोजर है. इस देश के सीएम और पीएम के तौर पर उन्हें विकास, प्रगति और सुधारों के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है.
राज्यसभा में बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा, “मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं कि इन चुनौतीपूर्ण समय में भी वे हमारे लिए बजट की उम्मीद लेकर आए हैं.”
उन्होंने विपक्ष पर लोगों में डर पैदा करने के लिए आंकड़ों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. यादव ने बीते गुरुवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि संदर्भ से बाहर संख्याओं को उद्धृत करना बौद्धिक बेईमानी है.
भूपेंद्र यादव ने कहा, “जो लोग किसानों के बारे में बोलते हैं, उन्होंने कभी भी किसानों के विचारों को नहीं सुना है. तीन कृषि कानून ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नया जीवन लाएंगे. यही वजह है कि सरकार किसानों से खुले मन से बात कर रही है.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
