अहमदाबाद में गुरुवार 24 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम बैठक (AGM) हुई, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से लेकर घरेलू क्रिकेटरों के हितों और ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने जैसे मुद्दों पर फैसले हुए. सबसे बड़ा फैसला इंडियन प्रीमियर लीग में 2 नई टीमों को शामिल करने का रहा, जिस पर बोर्ड ने अंतिम मुहर लगा दी. इसके साथ ही अब लीग में टीमों संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी. इनके अलावा भी कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा और फैसले हुए.
बोर्ड की ये AGM कोरोना के कारण अपने तय समय पर नहीं हो पाई थी, जिसके बाद 24 दिसंबर को इसके आयोजन का फैसला किया गया. गुरुवार को अहमदाबाद में बने नए मोटेरा स्टेडियम में बोर्ड अध्यश्र सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की मौजूदगी में सभी राज्य एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें कुछ बड़े फैसले लिए गए.
IPL में 2 नई टीमों को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही लीग में टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो जाएगी. हालांकि, 10 टीमें 2022 सीजन से ही एक साथ खेलेंगी. यानी 2021 सीजन में आखिरी बार 8 टीमों के साथ IPL का आयोजन होगा.
घरेलू क्रिकेट का आने वाला सीजन कोरोनावायरस के कारण छोटा रहेगा, जिसके चलते घरेलू क्रिकेटरों कों भारी आर्थिक नुकसान होगा. AGM में फैसला किया गया है कि आने वाले सीजन में जो भी टूर्नामेंट आयोजित नहीं होंगे, उनकी एवज में महिला-पुरुष खिलाड़ियों को सही मुआवजा दिया जाएगा.
अक्टूबर 2021 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए ICC को टैक्स में छूट दिलाने के लिए बोर्ड सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल भारत सरकार से इस बारे में चर्चा करेंगे.
2028 ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर अभी और चर्चा की जरूरत है और बोर्ड इन चर्चाओं के लिए तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड इसके लिए भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) के साथ बातचीत करेगा और रेवेन्यू समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करेगा.
बोर्ड में हितों के टकराव (कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट) के मुद्दे से निपटने के लिए एक मार्केटिंग कमेटी का गठन किया जाएगा, जो बोर्ड की स्पॉन्सरशिप डील के चलते हितों के टकराव के मामलों पर नजर रखेगी.
इसके साथ ही राजीव शुक्ला को औपचारिक तौर पर बोर्ड का उपाध्यक्ष चुन लिया गया है. वह माहिम वर्म की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में उत्तराखंड क्रिकेट संघ का अध्यक्ष पद संभाला था.