बिहार में जीत सुनिश्चित करने के बाद अब भाजपा का ध्यान राजनीतिक रूप से बेहद अहम बंगाल पर केंद्रित है। पार्टी ने अगले साल राज्य में मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव में 294 में से 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। लोकसभा में बंगाल के 42 सांसद हैं, जबकि बिहार के केवल दो।
बिहार विधानसभा चुनाव से सबक लेते हुए भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रही है।
पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य में इस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार है।
243 विधानसभा सीट वाले बिहार में हुए चुनाव के मंगलवार को आए परिणामों में एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है। 74 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ भाजपा बिहार में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। भाजपा ने अपने प्रमुख सहयोगी दल को काफी पीछे छोड़ दिया, जिसे केवल 43 सीटें मिलीं।