2021 का महासंकट : देश में कोरोना की मौत की लहर का तूफान

भारत में कोरोना वायरस ने अब विकराल रूप ले लिया है. जो हालात एक साल पहले थे, अब उससे अधिक गंभीर हालात बनते दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही देश में 1.15 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं, जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं एक्टिव केस का आंकड़ा फिर से दस लाख की ओर बढ़ रहा है.

इस बीच दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में बेड्स को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है. इनके अलावा पुणे, नागपुर जैसे शहरों में भी बेड्स की कमी दिखाई पड़ रही है.

मुंबई में कोरोना की रफ्तार बेकाबू है और हर रोज़ औसतन दस हजार केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में बेड्स को लेकर लोगों में चिंता बढ़ी है. बीएमसी की वेबसाइट पर जारी आंकड़े के मुताबिक, मुंबई में अभी बेड्स कमी नहीं है, लेकिन ये आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है.

बीएमसी के चार्ट के मुताबिक, मुंबई में अभी कोरोना रिजर्व के 5400 के करीब बेड्स खाली हैं. (ये आंकड़ा 5 अप्रैल तक का है) मुंबई में करीब 17 हज़ार बेड्स भर चुके हैं. यहां करीब 136 आईसीयू बेड्स खाली हैं. जबकि 51 वेंटिलेटर बेड्स ही खाली बचे हैं.

मुंबई की तरह ही दिल्ली में भी कोरोना की नई लहर चली है. बीते दिन राजधानी में 5100 केस आए, जो आंकड़ा पहले 500 के करीब पहुंच गया था वो अब पांच हजार को छू रहा है. दिल्ली में अब तेज़ी से बेड्स भरने लगे हैं. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कुल 8229 कोरोना के बेड्स हैं. इनमें 3770 भर चुके हैं, जबकि 4459 बेड्स खाली हैं. हालांकि, बीते कुछ दिनों में बेड्स भरने की रफ्तार बढ़ी है.

दिल्ली-मुंबई के अलावा अगर पुणे की बात करें, तो यहां पर बेड्स की भारी कमी देखने को मिल रही है. पुणे में बीते 15 दिनों से प्रति दिन चार हजार से अधिक केस आ रहे हैं, ऐसे में बेड्स तेज़ी से भर गए हैं.

पुणे के रूबी अस्पताल के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है, इसलिए बेड्स की कमी है. अस्पताल ने तीन होटल किराये पर लिए हैं, जहां कुल 180 बेड्स की सुविधा है. इस अस्पताल के अलावा पुणे के सरकारी अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भी बेड्स तेज़ी से भर रहे हैं.

आपको बता दें कि कोरोना के नए केस के मामले में देश में हर दिन रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं. दो दिन पहले ही एक लाख का आंकड़ा पार हुआ था, अब बुधवार को ये रिकॉर्ड भी टूट गया. भारत में आज कोरोना के 1.15 लाख नए केस सामने आए. जो अबतक का रिकॉर्ड है.

सबसे अधिक संकट महाराष्ट्र में है, जहां 56 हजार केस आए. साथ ही दिल्ली में जहां करीब 6 महीने के बाद 5 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इन दो राज्यों के अलावा यूपी, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक में भी लंबे वक्त के बाद रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com